REPORT TIMES
चिड़ावा। राज्य के पशुओं में फैल रही लम्पी बीमारी से बचाने के लिए नगरपालिका चिड़ावा ही पहल की है। नंदी गौशाला में गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर पालिका कर्मचारियों ने मिलकर फिनाइल एवं फॉगिंग का कार्य समय रहते करवाया। नगर पालिका कर्मचारी आकाश योगी, विनोद जमादार, नरेश राव, रविन्द्र, संदीप, जगमाल सभी मौके पर पहुंचे ।

नगरपालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी से इसको लेकर गौरक्षा दल की टीम ने मुलाकात कर इस बीमारी से अवगत करवाते हुए फोगिंग की मांग की थी। पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका ईओ जुबैर खान से बात की। इसके बाद टीम को भेजकर फोगिंग व फिनाइल छिड़काव करवाया गया।

Advertisement