Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिहैल्थ

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के तराने

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के डालमिया खेलकूद परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ। इस दौरान आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया। इस मौके पर 15 मिनट तक बच्चों ने वन्दे मातरम, सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हे दिखाए झांकी हिन्दुस्तान ओर सहित पांच गीत सहित देशभक्ति के तराने विद्यार्थियों ने मिलकर गाए।
13 विद्यार्थी गर्मी में गश खाकर गिरे –
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के 13 विद्यार्थी गश खाकर गिर पड़े। गर्मी के कारण इन बच्चों की तबियत अचानक खराब हुई। अचानक हुए घटनाक्रम में मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने बच्चों को संभाला और बीसीएमओ के निर्देशन में उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद तबियत सही होने पर बच्चों को छुट्टी दे दी गई।
ये रहे कार्यक्रम में अतिथि –
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार कृष्ण सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी थी। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार संजय खेदड, बीडीओ रणसिंह, बीसीएमओ जयपाल लाम्बा, मेहर कटारिया, महेश कटारिया आदि थे। संचालन कन्हैया लाल लाठ ने किया।  समापन राष्ट्रगान से हुआ।
500 बच्चों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ –
कार्यक्रम में तहसीलदार ने विद्यार्थियों को नशामुक्ति के प्रति जागृत करने के लिए शपथ दिलाई। करीब 500 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डीवीएम प्राचार्य बीएम पचौरी, अनिल गुप्ता, रणवीर सिंह थालौर, सत्यपाल जांगिड़, निखिल चौधरी, गंगाधर सैनी, देवेंद्र सैनी, कुलदीप कुल्हार, आरपी देवेंद्र झाझड़िया आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

प्लास्टिक के कट्टे में 50 लाख रुपये लेकर घूम रहा था व्यक्ति, पुलिस ने पकड़ा

Report Times

10 से 12 साल के 6 बच्चों ने अश्लील वीडियो देख 8 साल की 2 बच्चियों से गैंगरेप किया

Report Times

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पीएम से जीएसटी मुआवजे की अवधि 30 जून से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।

Report Times

Leave a Comment