REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड 19 में पिछले कई माह से चल रही पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए विधायक जेपी चंदेलिया ने ट्यूबवेल मंजूर किया है। चिड़ावा कॉलेज के पीछे ट्यूबवेल खुदाई के कार्य का शुभारम्भ कांग्रेस जिला सचिव महेश कटारिया, राधेश्याम सुखाड़िया, गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक मेहर कटारिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सोनी की मौजूदगी में हुआ।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस ट्यूबवेल के बन जाने से पेयजल समस्या से निजात मिल सकेगी। लोगों को पेयजल के काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस मौके पर तेज प्रकाश,रवि धानीवाला, मनोज सैन,राजू दायमा शशिकांत शीतला वाला, राहुल सोनी, असलम, रहीश, इदरीश व अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।

Advertisement