REPORT TIMES
चिड़ावा। शिवनगरी के शिवालय श्रृंखला में श्रावण माह के अंतिम दिन आज हम पहुंचे हैं खेतड़ी रोड पर पावर हाउस के पास स्थित श्मशान के बाहर बने पंचमुखी महादेव मंदिर में। इस मंदिर की स्थापना तकरीबन 100 से अधिक साल पहले डालमिया परिवार द्वारा करवाई गई थी। मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग है। वहीं शिवालय के अंदर शिव परिवार के अलावा हनुमान जी महाराज की एक दीवार में उभरी हुई सिन्दूरवदन तस्वीर के अलावा दो मूर्तियां एक साथ विराजित हैं।
शिवालय के बिल्कुल सामने बाहर चौक में पीपल और पिपली के पेड़ हैं, जिन्हें भगवान विष्णु और लक्ष्मी का स्वरूप मानकर श्रद्धालु पूजा करते हैं। वहीं इसी परिसर में हनुमानजी का अलग से भी एक मंदिर बना हुआ है।
परिसर से बाहर निकलते ही बाहर श्मशान का बहुत सुंदर द्वार बना हुआ है और ये द्वार ही श्मशान का प्रवेश द्वार है। इस द्वार के ऊपर भोलेनाथ नयनाभिराम मूर्ति लगाई हुई है। वहीं पूरे गेट पर भी अद्भुत कलाकारी मन मोहने वाली है। वहीं इसके बिल्कुल सामने गौवंश के लिए चारा डाला जाता है। यहां हरदम गौवंश मौजूद रहता है। एक बार जरूर दर्शन लाभ लें इस शिवालय का। कल फिर मिलेंगे आपसे- हर हर महादेव