REPORT TIMES
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। रामनगरी के आठ हजार मठ-मंदिरों में भी इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इनमें स्वतंत्रता दिवस पर न सिर्फ तिरंगा लहराएगा बल्कि राष्ट्र गान की भी गूंज होगी। इससे पूर्व शनिवार को संत-धर्माचार्य नयाघाट से टेढ़ीबाजार तक तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश देंगे। रामनगरी में तिरंगा यात्रा की धूम है। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा यात्रा, गोष्ठी आदि का आयोजन हो रहा है।
आजादी के 75वें वर्ष को उत्सव के रूप में मनाने में अब अयोध्याधाम भी पीछे नहीं है। मठ-मंदिरों में इस खास तिथि को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी तेज हो गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर रामनगरी अयोध्या के मठ मंदिरों में सांसद लल्लू सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। अयोध्या स्थित विभिन्न मंदिरों के महंतों को सांसद ने तिरंगा देकर अभियान के प्रति समर्थन मांगा। वितरण कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने मणिरामदास छावनी पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी कमलनयनदास को ध्वज देकर किया