Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीति

PM बोले- हम वो जो नदी में मां और कंकड़ में शंकर देखते हैं

REPORT TIMES

लाल किले की प्राचीर से देश के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अपनी पीड़ा बयान की. उन्होंने कहा कि वो अपने दिल की बात किससे कहें कि नारी का अपमान बंद हो. पीएम ने कहा, ‘हमारे बोलचाल में, हमारे व्यवहार में, हमारे कुछ शब्दों में हम नारी का अपमान करते हैं. क्या हम स्वभाव से, संस्कार से, रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं.’ मोदी यह बोलते हुए कुछ भावुक दिखे.. इन लाइनों को बोलते-बोलते वह कुछ देर के लिए रुक भी गए. इसी हफ्ते नोएडा के एक तथाकथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के वायरल वीडियो में जिस तरह उसे एक महिला को गाली देते हुए देखा गया था, ऐसे नेताओं को पीएम मोदी के आज के स्पीच से एक सबक मिल सकता है. देश के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति महिलाओं के अपमान के लिए दुखी है और देश की जनता से इस आदत को छोड़ने की अपील कर रहा है. मतलब साफ है कि महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार करने वाले सावधान हो जाएं. यह एक संदेश है शासन और प्रशासन को.

‘हम वो हैं, जो जीव में शिव और नर में नारायण देखते हैं’

पीएएम ने कहा कि हम वो लोग हैं, जो जीव में शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं, जो पौधे में परमात्मा देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नदी को मां मानते हैं, हम वो लोग हैं, जो कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं. पीएम ने नारी शक्ति के सम्मान की बात भी कही. पीएम ने कहा कि नारी के अपमान से मुक्ति का संकल्प लें.

पीएम ने कहा कि नारी का गौरव राष्ट्र का संकल्प पूरा करने में अहम. नारी का अपमान किया जाना ठीक नहीं. नारी के सम्मान में ही राष्ट्र गौरव. देश में हर हाल में नारी का सम्मान जरूरी. अपने संबोधन में पीएम बोले कि जिस प्रकार से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी है, जिस मंथन के साथ बनी है, कोटि-कोटि लोगों के विचार प्रवाह को संकलित करते हुए बनी है. भारत की धरती से जुड़ी हुई शिक्षा नीति बनी है.

 

Related posts

महाराज से मिलने के बाद पायलट का बगावती रुख

Report Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे

Report Times

IPL 2022: कैसा होगा कोलकाता नाइटराइडर्स का प्लेइंग इलेवन, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

Report Times

Leave a Comment