REPORT TIMES
सीकर. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने फिर पीएम मोदी व केंद्र सरकार पर फिर हमला साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में ऐसी सरकार है जो महंगाई व किसानों के मुद्दों को छोड़ राजनीतिक फायदे के लिए देश में भाई को भाई से लड़वा रही है। काम की बात करनी चाहिए लेकिन मन की बात कर रही है। भाजपा के साथ आरएसएस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि आजादी में इन दोनों का ही कोई योगदान नहीं रहा है। कहा कि महात्मा गांधी की अगुआई में स्वतंत्रता सेनानियों व कांग्रेस नेताओं ने देश को आजादी दिलाई। जिसके बाद भी इंदिरा गांधी व राजीव गांधी जैसे नेताओं ने देश को अखंड बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। लेकिन, दुर्भाग्य से केंद्र की सत्ता में ऐसे लोग बैठ गए हैं
जो राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं। डोटासरा शनिवार को फतेहपुर में रामसीसर से ढांढण तक आयोजित गौरव तिरंगा पदयात्रा कार्यक्रम में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस केंद्र सरकार 75 साल में निर्मित संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर उन्हें समाप्त करने पर तुली हुई है। जबकि महंगाई और किसानों के मुद्दे मुंह बाए खड़े हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए भाई से भाई को लड़वाने तथा ईडी, इन्कम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग करने और धार्मिक उन्माद फैलाने का ही काम रह गया है। कहा कि जब भी देश में कांग्रेस की सरकारें रही तब तब देश को मजबूत करने, गरीबों को ऊपर उठाने तथा शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग व ढांचागत विकास में महत्वूर्ण काम हुआ है।