REPORT TIMES
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘एक गांव एक तिरंगा’ अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पक ध्वजारोहण किया। साथ ही शोभा यात्रा, सामूहिक राष्ट्र गान गायन, भारत माता पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइकिल रैली तथा प्रतियोगिताओं आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाई। अभाविप ने 900 से अधिक स्थानों पर ध्वज फहराया।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए इस महाअभियान में दिल्ली के विभिन्न स्थलों एवं विभिन्न बस्तियों में गर्व एवं सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया वहीं शाम होते-होते ध्वज के अवतरण को सुनिश्चित किया। अभाविप ने इस महाभियान में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘एक गांव एक तिरंगा’ महाअभियान की मुहिम में एबीवीपी जेएनयू के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर एबीवीपी जेएनयू के कार्यकर्ताओं ने ‘एक बाइक एवं साइकिल’ रैली भी निकाली और तिरंगा मार्च करते हुए पूरे जेएनयू परिसर का भ्रमण किया। रैली में 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने भाग लिया।