REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित अम्बे सदन पास भारत विकास परिषद की ओर से शाम को मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति हुक्मीचंद लाम्बीवाला थे। अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल और डा. अनिल लाम्बा थे। इस दौरान अतिथियों ने सभी मेधावी विद्यार्थियों से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इनका हुआ सम्मान –
समारोह में सीए तान्या गोयल, ऋतु मोदी, दीपेन सूरजगढ़िया, मेघना मोदी, आयुषी शाह, शुभम सुल्तानिया, सीए फाउंडेशन में पास आउट आशी तोला, आदित्य भीमराजका, वंशिका फतेहपुरिया, अमन गोयल, सान्या अग्रवाल, आकाश गुप्ता, करिश्मा मालानी, खुशी केडिया का सम्मान किया गया। कुछ विद्यार्थियों के परिजनों ने उनकी अनुपस्थिति में सम्मान ग्रहण किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित –
इस दौरान भारत विकास परिषद अध्यक्ष के के एम मोदी, उपाध्यक्ष अनूप भीमराजका, सचिव सुनील मंड्रेलिया, कोषाध्यक्ष
विकास गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर राजेंद्र टेलर, अनिल गुप्ता, प्रदीप मोदी, महेंद्र मोदी, राजेश वेद, सत्यनारायण मोदी, आनंद चौधरी, अशोक गोयल आदि मौजूद रहे।
Advertisement