REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की स्टेशन रोड स्थित सर्वोदय सेन्ट्रल एकेडमी सी.से. स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अहमदाबाद प्रवासी उद्योगपति दिनेश दाधीच ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप दाधीच ने की।

विशिष्ट अतिथि एडवोकेट संदीप थे। मुख्य अतिथि दिनेश दाधीच ने संस्था के जरूरतमंद विद्यार्थियों की ड्रेस, पाठयपुस्तक का खर्चा वहन करने की घोषणा की। रामोतार दाधीच की ओर से मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। इस मुख्य संदीप, विकास, अरविन्द, सुमन, सरिता, गुलाब, सीमा, उमेश सहित विशिष्टजन मौजूद रहे।
Advertisement