REPORT TIMES
राजौरी के परगल में 11 अगस्त को आतंकी मुठभेड़ में घायल झुंझुनूं के जैतपुरा गांव के जवान हवलदार सतपाल सिंह का रविवार सुबह उधमपुर के आर्मी अस्पताल में निधन हो गया। सोमवार सुबह 11 बजे उधमपुर के कमांड अस्पताल में नॉर्दर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शहीद सतपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सेना के अधिकारियों व जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद के बड़े भाई नायब सूबेदार राजेश सिंह ने बताया कि सुबह उधमपुर के आर्मी हेड क्वार्टर में सतपाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसके बाद उधमपुर से सड़क मार्ग से पार्थिव देह को जम्मू एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। शाम 4:15 बजे जम्मू से दिल्ली के लिए फ्लाइट है, जिसमें शहीद की पार्थिव देह दिल्ली लाई जाएगी। दिल्ली स्थित 11, राजपूताना राइफल्स के यूनिट सेंटर में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली से रेवाड़ी, नारनौल, पचेरीकलां होते हुए देर रात को पार्थिव देह बुहाना पहुंचेगी। मंगलवार को तिरंगा यात्रा व राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पैतृक गांव जैतपुरा में पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।