Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थान

झुंझुनूं के पांच छात्र बन चुके राजस्थान विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष

REPORT TIMES

झुंझुनूं ,राजस्थान विश्वविद्यालय में भी शेखावाटी का डंका बजता है। यहां अधिकांश चुनावों में शेखावाटी के विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। चूरू, झुंझुनूं व सीकर के 9 विद्यार्थी राजस्थान विवि जयपुर में छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष का चुनाव जीत चुके हैं। इनमें छह अध्यक्ष ऐसे रहे जो बाद में विधायक का चुनाव भी जीते। वहीं पांच को मंत्री बनने का मौका मिल चुका है। शुरुआत सीकर जिले के मूल निवासी कालीचरण सर्राफ ने की। वे बाद में जयपुर में ही बस गए। इनके बाद चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के हरपालसर गांव निवासी राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने चुनाव जीता। जयपुर जिले के रहने वाले श्याम शर्मा भी अध्यक्ष रह चुके, उनका पैतृक गांव भी उदयपुरवाटी उपखंड के केड में है।

चुनाव जीतने वालों में झुंझुनूं जिले के पांच छात्र नेता हैं। जो पूरी शेखावाटी में सर्वाधिक हैं।

 


यह रहे छात्रसंघ अध्यक्ष
-कालीचरण सर्राफ सीकर जिला

-राजेन्द्र सिंह राठौड़ गांव हरपालसर सरदारशहर

– राजपालसिंह शेखावत पचार दांतारागढ़

– प्रताप सिंह खाचरियावास दांतारामगढ़

-श्याम शर्मा केड उदयपुरवाटी

– रणवीर सिंह गुढ़ा गुड़ा, उदयपुरवाटी

– राजकुमार शर्मा परसरामपुरा, नवलगढ़

-राजपाल शर्मा परसरामपुरा, नवलगढ़
-अंकित धायल नरहड़ चिड़ावा।
यह पहुंचे विधानसभा
छात्र संघ का चुनाव जीतने वाले नौ अध्यक्षों में से छह विधायक बने। इनमें से पांच मंत्री भी बने। कालीचरण सर्राफ, राजेन्द्र सिंह राठौड़, राजपाल सिंह शेखावत, प्रताप सिंह खाचरियावास व राजकुमार शर्मा मंत्री बने। रणवीर सिंह गुढ़ा विधायक रह चुके। जबकि राजपाल शर्मा व अंकित धायल राजनीति में सक्रिय हैं। राजपाल शर्मा युवक कांग्रेस में तो अंकित धायल विद्यार्थी परिषद में सक्रिय हैं।
भाइयों का अनूठा
रेकॉर्ड

विवि के इतिहास में दो भाइयों का अनूठा रेकॉर्ड भी शेखावाटी के नाम दर्ज है। राजकुमार शर्मा व राजपाल शर्मा दोनों सगे भाई हैं। दोनों ही छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके।

दो राजपाल, दोनों शेखावाटी के

राजपाल सिंह शेखावत सीकर जिले के पचार गांव के हैं, जबकि राजपाल शर्मा नवलगढ़ के परसरामपुरा के हैं।

Related posts

सचिन पायलट ने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘वह दबंग राजनीति करने वाले नेता थे’

Report Times

PM Modi Bihar Visit Photos: प्रधानमंत्री ने रामविलास को किया याद, जंगलराज-नक्सलवाद पर किया हमला

Report Times

श्रीकृष्ण ने किया इंद्र के अभिमान का हरण : आचार्य राजेश्वर महाराज

Report Times

Leave a Comment