Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

प्रॉपर्टी डीलर और किसान के बीच 6 करोड़ की डील… ब्लैकमनी का लेनदेन, बेटी-दामाद की नाराजगी… पड़ गया छापा

REPORT TIMES :  राजस्थान के जोधपुर बीते बुधवार (9 जुलाई) को बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) बैंक के मैनेजर के खिलाफ CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, उसके घर पर छापेमारी कर वहां से अकूत संपत्ति का खुलासा किया. वहीं पता चला था कि मैनेजर के पास से आय से 260 प्रतिशत अधिक की कमाई की है. वहीं जोधपुर में अब इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की छापेमारी हुई है. यह छापेमारी दो ठिकानों पर की गई है. जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर और एक किसान शामिल है. यह मामला करोड़ों की जमीन की लेनदेन से जुड़ा है. जिसमें ब्लैकमनी की लेनदेन का बड़ा शक है.

वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में इनकम टैक्स विभाग की तब एंट्री हुई, जब इस डील में किसान की बेटी और दामाद हिस्से की मांग को लेकर नाराज हो गए. अब इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर संपत्ति खंगाल रही है.

आशापूर्णी सिटी में आयकर विभाग का छापा

जोधपुर के पाल गांव और आशापूर्णा सिटी में शुक्रवार (11 जुलाई) को अलसुबह आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमारी की. यह कार्रवाई दो जगहों पर की गई, जिसमें एक बड़ा जमीन सौदा मुख्य कारण रहा. सूत्रों के अनुसार, लूणावास गांव के एक खसरे की जमीन के सौदे के बाद एक किसान और कारोबारी इनकम टैक्स विभाग के राडार पर आ गए थे. इस सौदे में बड़ी मात्रा में काले धन के इस्तेमाल के संकेत मिलने के बाद विभाग ने छापेमारी शुरू की.

6 करोड़ में किसान ने बेची जमीन

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पाल गांव निवासी किसान नारायणसिंह ने जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर अपनी जमीन आशापूर्णा सिटी निवासी प्रोपर्टी डीलर जगदीश बाफना को बेची थी. करीब 6 करोड़ रुपये में हुए इस सौदे में ब्लैक मनी से बड़ा लेनदेन हुआ था. इसी सौदे को लेकर आयकर विभाग को गोपनीय शिकायत मिली थी. इसके बाद विभाग ने स्थानीय पंजीयन विभाग से दस्तावेज जुटाए और जमीन के खरीदार और विक्रेता की गुप्त जांच शुरू की. लंबी जांच के बाद टैक्स चोरी के प्रमाण मिलने पर शुक्रवार सुबह दोनों ठिकानों पर छापेमारी की गई.

6-6 बेटियों की डील

सूत्रों के अनुसार, इस जमीन सौदे से जुड़े दोनों परिवारों में 6-6 बेटियां ही हैं. इन्हीं में से एक की बेटी और दामाद ने हिस्से की मांग को लेकर विवाद किया. पिता ने लाखों रुपये भी दे दिए थे, फिर भी दामाद ने शिकायतें जारी रखीं. संभवतः ऐसी ही कोई शिकायत आयकर विभाग तक भी पहुंची थी.

फिलहाल दोनों ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है और देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, कारोबारी के यहां छानबीन कर रही टीमों को कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जो करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद से जुड़े बताए जा रहे हैं.

Related posts

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले झेले 2-3 ब्रेकअप्स, बड़े मियां छोटे मियां स्टार ने कहा- उस समय बहुत गुस्सा…

Report Times

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चीन के 13 लड़ाकू विमानों ने की घुसपैठ, ताइवान ने खदेड़ा

Report Times

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड नं.06

Report Times

Leave a Comment