REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की चौधरी काॅलोनी में लगे निजी कम्पनी के टावर का वार्डवासियो ने विरोध किया है। आज बिजली का कनेक्शन होना था, लेकिन वार्डवासी जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी या कर्मचारी भी आए। लेकिन विरोध के चलते बिजली पोल नहीं लगाया जा सका। वार्डवासियों ने टावर को हटाने के लिये विरोध प्रदर्शन किया। टावर निजी मकान में लगा हुआ है। निजी मकान मालिक ने टावर को लेकर किये जा रहे विरोध को गलत बताया है। उनका कहना है कि विरोध करना था तब करते जब टावर लगना शुरू हुआ था। अब टावर लगने के बाद विरोध का क्या मतलब।

वहीं मोहल्ले के बलवीर सिंह ने बताया कि टावर में जो कागजात लगाये गये है वो गलत है। वहीं मामले को लेकर कोर्ट में दो दिन में फैसला आने वाला है। सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने वार्डवासियों के प्रतिनिधियों और टावर कम्पनी प्रतिनिधियों से लिखित में लिया है कि फैसला आने के बाद फैसले की पालना सभी को करनी होगी। मौके पर चार थानों का लगाया गया। वार्डवासी इस पूरे मामले की जांच चाहते है और वार्ड में टावर लगने से लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ होगा। यहां आसपास शिक्षण संस्थान और कोचिंग संस्थान है। टावर की रेडिएशन से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वार्ड के लोगों ने नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा व शम्भू पंवार की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिल्लू चनानिया, मनीष ठोलिया, बलवीर सिंह सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष वार्डवासी मौजूद रहे।
Advertisement