Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजस्थान

जयपुर-दिल्ली हाइवे का सफर महंगा, NHAI ने की टोल दरों में बढ़ोतरी

REPORT TIMES

Advertisement

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर सफर करना महंगा हो गया है। एनएचएआई की ओर से जयपुर-दिल्ली हाइवे पर टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल पर नई दरें बुधवार रात 12 बजे यानी 1 सितंबर से लागू होंगी। एनएचआई ने 10-15 प्रतिशत तक टोल बढ़ाया है। टोल दरों में बढ़ोतरी होने से जयपुर-दिल्ली की यात्रा करने वाले वाहनों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे पहले 1 जुलाई से अजमेर, आगरा रोड पर टोल दरों में वृद्धि की गई थी।

Advertisement

दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर 3 टोल प्लाजा

Advertisement

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर जयपुर से दिल्ली तक दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर 3 टोल प्लाजा है. तीनों टोल प्लाजा से निकलने वाले सभी वाहनों पर टोल दरों में वृद्धि की गई है। सभी वाहनों की श्रेणियों में दर वृद्धि की गई है। दैनिक पास की दरों में भी परिवर्तन किया गया है. मनोहरपुर टोल प्लाजा की बात की जाए तो यहां पर कार और जीप की सिंगल यानी एक साइड 65 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये और डबल यानी दोनों तरफ 100 रुपये से बढ़ाकर 115 रुपये टोल दरें की गई है. मंथली पास की दरों को 1990 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए किया गया है।

Advertisement

Advertisement

सिंगल साइड 115 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये

Advertisement
वहीं, एलसीवी वाहनों के लिए सिंगल साइड 115 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये किया गया है। डबल साइड 175 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये किया गया है। वहीं मंथली पास 3485 रुपए से बढ़ाकर 3940 रुपये किया गया है। ट्रक और बस के लिए सिंगल साइड 230 रुपये से बढ़ाकर 265 रुपये किया गया है। डबल साइड 350 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये किया गया है। वहीं मंथली पास 6970 रुपये से बढ़ाकर 7875 रुपये किया गया है। एमएवी वाहनों के लिए सिंगल साइड 375 रुपये से बढ़ाकर 420 रुपये और डबल साइड 560 रुपये से बढ़ाकर 635 रुपये किया गया है. वहीं मंथली पास 11200 रुपये से बढ़ाकर 12655 रुपये किया गया है।
Advertisement

Related posts

चाचा बना हत्यारा…भाभी से झगड़े के बाद दो साल के मासूम पर उतारा गुस्सा, ऐसी दी सजा कि हो गई मौत

Report Times

डॉ.शंभू पंवार तंजानिया  काव्य प्रेमी मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त 

Report Times

वकील जो लिखकर ले जाते हैं वैसा ही फैसला आता है… अशोक गहलोत ने कोर्ट पर उठाए सवाल

Report Times

Leave a Comment