REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड 38 में नगरपालिका जाने में असमर्थ एक पट्टा आवेदक को नगरपालिका की ओर से पट्टा घर पर जाकर सुपुर्द किया गया।
पालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी के निर्देश पर पार्षद निखिल चौधरी, लोकेश कटारिया, देवेंद्र सैनी आदि की मौजूदगी में पट्टा आवेदक सूरजभान को पट्टा सुपुर्द किया गया। पट्टा पा कर पट्टा धारक काफी प्रसन्न नजर आए। इस मौके पर महेंद्र, प्रदीप, अजय, शमीर, मनोज आदि मौजूद रहे।