REPORT TIMES
चिड़ावा। उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव आ रहे महामहिम जगदीप धनखड़ की 8 सितंबर को किठाना गांव की प्रस्तावित यात्रा की तैयारिया जोर शोर से जारी है। तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिये रविवार को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी व जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा किठाना पहुंचे

ओर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गांव में यात्रा की तैयारियां बडे ही जोर शोर से चल रही है। ग्रामीणों मे भी हर्ष का माहौल है। इस दौरान एडीएम जे पी गोड़, चिडावा एसडीएम संदीप चोधरी, डिप्टी सुरेश शर्मा, तहसीलदार मांगेराम पूनिया,किठाना सरपंच सुभिता धनखड, हिरेन्द्र धनखड ने विद्यालय के खेल मैदान में बन रहे तीनों हेलीपैड, धनखड़ के फॉर्म हाउस सहित अन्य जगहों का जायजा लिया।
Advertisement