Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्वागत

सर्व समाज की ओर से अनिल शर्मा का अभिनंदन

REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा के रेलवे स्टेशन के पास राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित अनिल शर्मा अनमोल का सर्व समाज की ओर से अभिनंदन किया गया।  सज्जन कुमार शर्मा धनोता वाला के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ कैलाश चंद शर्मा थे। अध्यक्षता बुहाना के सीबीईओ जयवीर स्वामी ने की। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सुमित्रा स्वामी और  सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया थे। इस दौरान अनमोल का शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
सभी ने अनमोल को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अनमोल ने कहा कि वे मेहनत और शिक्षा में कुछ नया करने में विश्वास रखते है। उसी का फल उन्हें मिला है। संचालन पूर्व पार्षद मनोहरलाल जांगिड़ ने किया। महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष के बैनर तले हुए कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष डा. एलके शर्मा, शिक्षाविद कैलाश चतुर्वेदी, कैलाश वर्मा, मुकेश शर्मा, बेनीप्रसाद योगी, प्रमोद शर्मा, निरंजन शर्मा, हजारीलाल योगी, अनिल शर्मा, किरण चतुर्वेदी, ज्योति शर्मा, हजारीलाल योगी, अनिल शर्मा, सुरेंद्र यादव, हेमंत खोजी, कुमुद, हेमंत शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

Related posts

अब भारत में T10 लीग की तैयारी में BCCI, अगले साल शुरू होगा IPL जैसा नया टूर्नामेंट!

Report Times

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड नं.06

Report Times

अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, भारत ने ट्रंप नहीं बल्कि इस नेता को कहा धन्यवाद

Report Times

Leave a Comment