REPORT TIMES
चिडावा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी शनिवार को चिड़ावा सूरजगढ़ बाईपास स्थित पूर्व मंत्री सुंदरलाल के निवास पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पूर्व मंत्री सुंदरलाल से मुलाकात की और प्रदेश व क्षेत्रीय राजनीति को लेकर चर्चा की। इस दौरान पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने माला पहनाकर, साफा पहनाकर और हल भेंट कर चौधरी का स्वागत किया। चौधरी ने पूर्व प्रधान मेघवाल से काफी देर तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

उनका पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा, महेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पिलानी प्रधान बिरमा संदीप रायला, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह, पार्षद जगदीश प्राण, रजनीकांत मान, गंगाधर सैनी, चरण सिंह, पिलानी उप प्रधान राजेंद्र भगिना, मुकेश सैनी, नितिराज, सुरेश थाकन, शिवा कंवर, कुलदीप, रामावतार कुलहरी, सज्जन डांगी, महावीर कोठारी, दयाराम ओजटू, विक्की सोलंकी, रजनीकांत मिश्रा, विक्रम शर्मा सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement