REPORT TIMES
चिड़ावा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के निमित्त युवा मोर्चा की ओर से पायल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी करेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ ने बताया कि इस दौरान भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। माठ ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 और 18 सितम्बर को जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें युवा स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे।
Advertisement