REPORT TIMES
चिड़ावा। सेवाभावी संस्थान ओमप्रकाश हजारीलाल मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से स्व. हजारीलाल सैनी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और शीशराम सैनी के मार्गदर्शन में मस्जिद के पास नगर कांग्रेस में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं नंदी गौशाला में गायों को दलिया परोसा गया।

इस मौके पर बीमार गायों को दवा भी दी गई। इस दौरान पार्षद निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, देवेंद्र सैनी, गंगाधर सैनी,जगदीश प्राण, निरंजनलाल सैनी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, नगर महामंत्री प्रदीप सिंह रावणा, लोकेश कटारिया, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, श्रीराम सैनी, रामजीलाल सांखला, चरण सिंह, एडवोकेट भीमसिंह सुशील सैनी, पीयूष सैनी आदि मौजूद रहे।
Advertisement