REPORT TIMES
चिड़ावा। रात को गश्त में लगे होमगार्ड के साथ शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड पर मारपीट हो गई। पीड़ित होमगार्ड सेहीकलां निवासी राजेश कुमार ने थाने में इस बाबत एक रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में उसने लिखा है कि वह रात को कबूतरखाना बस स्टैंड चौराहे पर गश्त कर रहा था। रात करीब 12 बजे के आसपास सेही कलां निवासी नरेश कुमार का फोन आया। उसने उसे सूरजगढ़ मोड़ पर आने को कहा। जिस पर होमगार्ड राजेश ने ड्यूटी पर होने की बात कहकर आने से मना कर दिया। मगर आरोपी नरेश ने होमगार्ड पर जरूरी काम होने की बात कहकर अनावश्यक दवाब बनाया। इसके बाद होमगार्ड राजेश रात करीब सवा दो बजे सूरजगढ़ मोड़ पर पहुंचा। जहां नरेश कुमार व एक अन्य युवक बाइक लिए मिले।

बाइक सवार दोनों युवकों ने राजेश को जबरन बाइक पर बिठा लिया। जिसे नरेश के खेत के सामने ठेके के पास ले गए। जहां पहले से एक अन्य युवक भी बैठा हुआ था। आरोपी नरेश ने होमगार्ड राजेश को चिड़ावा से जाने की बात कहने से नाराज होकर मारपीट शुरू कर दी। तीनों युवकों ने राजेश के साथ जमकर मारपीट की। जिससे राजेश बेहोश हो गया। बाद में बेहोशी की हालात में आरोपी उसे घर से कुछ दूरी पर पटककर फरार हो गए। आरोपियों ने रिपोर्ट दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने होमगार्ड की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी नरेश व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई राजेंद्रसिंह को सौंपी गई हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए रात में पुलिस गश्त की गाड़ी को भी अलर्ट रहने और होमगार्ड से मिलते रहने के निर्देश सीआई इन्द्रप्रकाश यादव ने दिए है। उन्होंने इस तरह की घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। होमगार्ड डरा हुआ है और इस मामले पर कैमरे सामने आने से इनकार कर दिया।
Advertisement