REPORT TIMES
चिड़ावा। अजमेर डिस्कॉम के निर्देश पर चिड़ावा, पिलानी क्षेत्र में हरियाणा बॉर्डर से लगते गांवों में बिजली चोरी करने वालों पर बिजली विभाग की टीम ने कार्रवाई की। चिड़ावा एक्सईएन अशोक चौधरी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान बेरी, लिखवा, छापड़ा में छापेमार कार्रवाई की।

इनमें बेरी में धर्मपाल राजपूत, रवि जाट, छापड़ा में मातुराम कुमावत, पाथड़िया में संतोष मदनलाल सैनी ने खेत में एक – एक और छापड़ा में राजेंद्र ने खेत में दो ट्रांसफार्मर जब्त किए गए। वहीं कल नारी की डेडाराम की ढाणी में मूर्गा फ़ार्म हाऊस से भी अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किया। चौधरी ने बताया कि चोरी करने वालों ने बिजली कनेक्शन भी ले रखे है। इसके बावजूद ये बिजली की चोरी कर रहे थे। इधर जब्त किए सभी ट्रांसफार्मर विभाग के चिड़ावा कार्यालय लाए गए हैं। सभी आरोपियों पर मुकदमे भी दर्ज करवाए जाएंगे।
Advertisement