Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलस्वागत

लोहिया स्कूल मे हुआ शैक्षणिक प्रतिभाओ का सम्मान

REPORT TIMES

Advertisement

चिड़ावा के लोहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सितंबर माह मे आयोजित विभिन्न विद्यालय स्तर के मूल्यांकन मे अपनी कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 130 शैक्षणिक छात्र -छात्राओं का सम्मान किया गया,जिसमें निदेशक जगपाल सिंह यादव, प्रबंध निदेशक राम सिंह नेहरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया, चेयरपर्सन ममता नेहरा,पूरन सिंह गजराज ने सभी का प्रमाण- पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया,जिसमें डीना, कृष्ण, साक्षी, सतपाल, रितिका, उपासना, निशांत, खुशी, ज्योति,प्रीति, आशीष, आयुषी, राजेश, आयुषी, हरीश, एकता,पायल,अथर्व, एकांशी, आर्यन,

Advertisement

Advertisement

देवेंद्र,निशा, प्राची, लक्ष्य,कनिष्का, पूर्वी, विनायक,आराध्या, भाविक, सूर्य, देवांशु,व नकुल को शत-शत अंक प्राप्त करने पर विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया, अतिथियों ने अपने सम्बोधन मे कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है, विधार्थियो को किसी अवसर की तलाश नही करनी चाइए, हर समय को अवसर मानकर कार्य करना चाइये,इस अवसर पर गुलजार खान,कविता सोनी, संदीप राव, सुनील पायल,दिनेश जांगिड़, ओमप्रकाश बरवड, राकेश मान, सुरेश भालोठिया ,सुरेश यादव,समस्त छात्र छात्रा और स्टॉफ मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं : जिले में आए पांच नए पॉजिटिव केस

Report Times

पीएम मोदी के राज में बढ़ी रुपये की ताकत, यूएई के साथ अब लोकल करेंसी में होगा व्यापार

Report Times

बिना पेमेंट के इलाज नहीं करेंगे प्राइवेट अस्पताल, Right to Health बिल पर सहमति…पर उठे कई सवाल

Report Times

Leave a Comment