Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्वागत

एम.डी. ग्रुप आफ एजुकेशन, चिड़ावा ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

REPORT TIMES
चिड़ावा। एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन, चिड़ावा ने विद्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान समारोह मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था निदेशक सुनिल कुमार डांगी, प्रबंधक समित डांगी, एच.आर. अजीज खान,  एकेडमिक प्रमुख प्रदीप कुमार शर्मा व प्रधानाचार्य कुलदीप मिश्र ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। इस सम्मान समारोह में आई.आई.टी. , नीट,  माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त वर्षा कटारिया पुत्री कमलेश कटारिया, कक्षा 12 व तनु पुत्री संजय वर्मा कक्षा 10 को क्रमशः 1100 रूपए,  द्वितीय मुस्कान पुत्री प्रमोद कुमार यादव कक्षा 12,  इशांत सैनी पुत्र रामविलास सैनी, कक्षा 10 को क्रमशः 500 रूपये तथा तृतीय अमित पुत्र सुरेश कुमार कक्षा 12 व अक्षिता तामड़ायत पुत्री योगेन्द्र तामड़ायत कक्षा 10 को क्रमशः 251 रूपये पुरस्कार दिया गया।
इसी क्रम में जे.ई.ई.  में प्रथम स्थान प्राप्त जयश्री सोनी पुत्री उमाशंकर सोनी व रोहित पुत्र कृष्ण कुमार, द्वितीय रश्मि मित्तल पुत्री विवेक मित्तल व कार्तिक पुत्र श्री बाबुलाल, तृतीय स्थान पर अंकित योगी पुत्र आनन्द योगी व हर्षवर्धन शर्मा पुत्र चन्द्रकांत शर्मा रहे। इसी क्रम में नीट परीक्षा में प्रथम निशा पुत्री महेश कुमार बुलानिया व लक्षिता जांगिड़ पुत्र विजय जांगिड़, द्वितीय सीमा सैनी पुत्री मनोहर लाल व तमन्ना पुत्री अजीत सिंह तथा पुष्पेन्द्र पुत्र मदनसिंह व मनीष पुत्र रमेश कुमार  तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी उच्च अंक प्रतिभागियों को  नगद राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था निदेशक सुनिल कुमार डांगी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सतत् कर्मशील रहने की शिक्षा दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को समय समय पर प्रोत्साहित करने से वे अपनी क्षमताओं से भी अधिक विलक्षण प्रतिभा को प्रकट करते हुए समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर  जितेन्द्र शर्मा, पंकज पाठक, ज्योति बलवदा, मुकेश सैनी,  अंकित गोयल, नरेश ओला, सुभाष चन्द्र सैनी, अशोक सैनी, नितिश वर्मा, साया जांगिड़,सुरेन्द्र डारा, योगेन्द्र शास्त्री, अनिता झाझड़िया , मनिता शर्मा, मोनु सैनी, दिनेश  खींची, गोपाल आदि उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

राजस्थान : विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश, एसओजी करेगी जांच: अशोक गहलोत

Report Times

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले CM भजन लाल शर्मा ने की भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक

Report Times

मम्मी-पापा माफ करना, मेरा जाना ही ठीक रहेगा… लिखकर फांसी पर लटक गया 19 साल का छात्र

Report Times

Leave a Comment