REPORT TIMES
राजस्थान से कांग्रेस विधाय दिव्या मदेरणा ने इशारों में एक बार फिर गहलोत समर्थक मंत्रि शांति धारीवाल और महेश जोशी पर निशाना साधा है। दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा-नाफरमानी की सजा के कई तरीके होते हैं। यह तलवार चुनाव तक लटकी रहेगी, अगर अभी कुछ नहीं होता तो उसे माफी मत समझिए, चुनाव में टिकट काटकर भी संदेश दिया जा सकता है। क्योंकि आलाकमान के हजारों अंदाज होते है फऱमान जारी करने के। बता दें ओसिया से कांग्रेस विधायक सीएम गहलोत के समर्थक मंत्रियों को लगातार निशाने पर ले रही है।
विधायक दल की बैठक का कर दिया था बहिष्कार
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने इशारों में संकेत दिया है कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश की अवहेलना करने पर महेश जोशी और शांति धारीवाल को माफी नहीं देनी चाहिए। बता दें कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने पर मंत्री महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीनों नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान को कारण बताओ नोटिस का जवाब भी भेज दिया। चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान तीनों को माफी दे सकता है। ऐसे में दिव्या मदरेणा ने ट्वीट कर निशाना साधा है।
तीनों नेताओं ने दिया नोटिस का जवाब
बता दें 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का गहलोत समर्थक विधायकों ने बहिष्कार कर दिया था। आऱोप है कि मंत्री शांति धारीवाल ने अपने घर विधायकों की मीटिंग बुलाई। विधायकों ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया। हालांकि, पूरे सियासी घटनाक्रम पर सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी मांग ली है। गहलोत ने कहा कि पार्टी में हमेशा से ही एक लाइन के प्रस्ताव को मानने की परंपरा रही है। मैं कांग्रेस आलाकमान के आदेशा का पालन करूंगा।
