Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिराजस्थानस्पेशल

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मां शाकंभरी के दरबार में ।

REPORT TIMES

झुंझुनूं  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे 18,अक्टूबर उदयपुर वाटी स्थित मां शाकंभरी का आशीर्वाद लेगी। वसुंधरा राजे समर्थक मंच की तरफ से वसुंधरा राजे सिंधिया का कल होगा भव्य स्वागत मचं के प्रदेश प्रमुख महामंत्री, महेश बसावतिया ने बताया मचं के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज के नेतृत्व में होगा राजे का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार शाकंभरी आएगी सड़क मार्ग से सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी ।

वसुंधरा राजे यहां माता के दरबार में पूजा अर्चना करेंगी ।भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत के नेतृत्व में वसुंधरा राजे का उदयपुर वाटी पहुंचने पर शाकंभरी गेट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा । भाजपा नेता महेस बसावतिया ने बताया शाकंभरी पहुंचने पर राजे करेगी मां के दरबार में प्रख्यात पंडित केदार जी शर्मा के सानिध्य में पूजा अर्चना कर माता के दरबार में पूरे प्रदेश की खुशहाली की करेगी कामना । उनके स्वागत के लिए पूरे शेखावाटी अंचल के भाजपाई व उनके समर्थक पहुंचेंगे उदयपुर वाटी।

Related posts

चिड़ावा में कल से सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे बाजार

Report Times

राम-राम नहीं बोलने की सजा! दबंग ने दलित को किडनैप किया फिर पीटा

Report Times

लोहिया स्कूल में प्राइमरी और अपर प्राइमरी सेक्शन का परिणाम वितरण समारोह

Report Times

Leave a Comment