REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी रूम में शुक्रवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। एडीएम जेपी गौड़ की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को ग्रामीणों ने एडीएम के सामने रखा। गोविंदपुरा गांव और काजियों की ढाणी के लोगों ने एडीएम को बताया कि उनके यहां गोविंदपुरा से काजियों की ढाणी के बीच ग्रेवल सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में लाई गई है। रोलर मशीन से ग्रेवल की कुटाई भी नही की गई। रास्ते में पत्थरों के बड़े – बड़े टुकड़े पड़े है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य रास्ता होने के बावजूद घटिया निर्माण से वाहन चालकों और राहगीरों को निर्माण का फायदा नहीं मिल पा रहा। इस पर एडीएम गौड़ ने अधिकारियों को फटकार लगाई और रास्ते को सही करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी उन्होंने सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या समाधान के दिशा – निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार मांगेराम पूनिया, बीसीएमओ (आर एल) अभिलाषा, बिजली विभाग के ए ई एन केके डिग्रवाल, बीडीओ रण सिंह, नगरपालिका ई ओ जुबेर खान, आयुर्वेद अधिकारी ध्रुवप्रकाश, सुभाष चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
Advertisement