REPORT TIMES
चिड़ावा। मतदाता सूची के विवरण को जोडऩे और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डेटा का संग्रह कार्यक्रम में प्रगति न्यून होने पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ को नोटिस जारी किए गए हैं। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि प्रगति न्यून होने व बार-बार समय दिए जाने के बाद भी कार्य की प्रगति में सुधार नहीं होने पर पिलानी विधानसभा के भाग संख्या 185 के बीएलओ अमन भास्कर, भाग संख्या 42 के बीएलओ विशाल कुमार के विरूद्ध 17 सीसीए की कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
वहीं भाग संख्या 213 के बीएलओ आशीष वर्मा, भाग संख्या 183 के बीएलओ मनीष कुमार मीणा को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में कार्य की प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। कार्य की प्रगति में सुधार नहीं करने पर इनके विरूद्ध भी 17 सीसीए की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।
Advertisement