Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंशुभारंभ

संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ का शुभारंभ

REPORT TIMES
चिड़ावा। अरडावतिया कॉलोनी स्थित राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में ब्लॉक स्तरीय समस्त राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ का शुभारंभ आज हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने  मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया।  विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गायन प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में एडीओ माध्यमिक शिक्षा नीरज सिहाग, एडीसीपी समसा कमलेश तेतरवाल , सीबीईओ चिड़ावा कैलाश चंद्र शर्मा, एसीबीओ सुशील कुमार शर्मा, डॉ. कयूम अली, आरपी देवेंद्र झाझड़िया, मुकेश सैनी बतौर अतिथि मंचस्थ रहे।
संयोजक प्रधानाचार्य सरोज दाधीच ने स्वागत भाषण दिया। वाकपीठ प्रतिनिधि मंडल के महेश कुमार पारीक, प्रदीप मोदी, राजेश सोमरा, मंजू तोगड़िया, नंदलाल जांगिड़, देशराज ने अतिथियों का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने इस दौरान कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जिले की प्रगति में चिड़ावा की भागीदारी सराहनीय है। इसे इसी तरह बनाए रखना चुनौती है।  नीरज सिहाग व कमलेश तेतरवाल ने इंस्पायर अवार्ड व मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के बारे में दिशा निर्देश दिए। सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा ने वाकपीठ के औचित्य एवं सार्थकता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।  वार्ताकार कुलदीप कुलहरी, राजेश सोमरा, राघवेंद्र त्रिपाठी, मीनू चौधरी, शशिकांत शर्मा, महेश पारीक, चंद्रपाल डारा और जयप्रकाश बुगालिया ने अपने विषयों पर वार्ता की । वाकपीठ में जिले के स्काउट गाइड प्रभारी एवं स्काउट्स भी उपस्थित रहे। मंच संचालन विनोद कुमार शर्मा व शशिकांत शर्मा ने किया।
Advertisement

Related posts

चिड़ावा: 40 सदस्यीय चिकित्सा स्टाफ सहित करीब 73 लोगों को किया क्वारेंटाइन

Report Times

राजस्थान के 5 संभागों में आज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने संभावना जताई

Report Times

एसडीएम संदीप चौधरी होंगे जिला स्तर पर सम्मानित

Report Times

Leave a Comment