Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीधर्म-कर्मस्पेशल

हिंदू महिला को मारा फिर मुस्लिम कब्रिस्तान में दफना दिया शव, 10 दिनों में पुलिस ने खोद निकाला सच

REPORT TIMES

दिल्ली में सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक 54 साल की हिंदू महिला की हत्या कर तीन अपराधियों ने उसकी लाश ठिकाने लगाने के इरादे से कब्रिस्तान में दफना दिया. वहीं, पुलिस ने महिला के लाश को बरामद करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ हीइस मामले में कब्रिस्तान के केअर टेकर को भी गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि उसने रात में शव को दफनाने की अनुमति दी थी और रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं करने के लिए 5000 रुपये आरोपियों से लिए थे.

पुलिस ने महिला के शव को कब्रिस्तान से बाहर निकाला है. बताया जा रहा है कि मीना 2 जनवरी से मिसिंग थी. परिजनों ने इसकी शिकायत मंगोलपुरी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस परिजनों की शिकायत पर उसकी तलाश कर रही थी. परिवार को पहले एक आरोपी मोबिन पर शक था कि मोबिन ने मीना के साथ कुछ गलत किया है.

तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त

परिवार की निशानदेही पर पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिसके बाद इस पूरे मर्डर केस का खुलासा हुआ. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला एक माइक्रो फाइनेंसर थी. वह पश्चिमी दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को कर्ज देने का कारोबार करती थी. महिला के परिजनों ने बताया कि मीना का फोन लगातार बंद आ रहा था. इसके बाद उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ. तब 7 जनवरी को थाने में एफआईआर दर्ज कराई. तीनों आरोपी मुस्लिम बताए जा रहे हैं.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस पहुंची

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान हमें पीड़ित के साथ आखिरी दो कॉल करने वालों की एक ही लोकेशन मिली. इस आधार पर आरोपी मोबिन से पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध नवीन से पूछताछ की गई .उसने अपनी संलिप्तता कबूल की.आरोपी ने बताया कि कि वह और मोबिन एक-दूसरे को 4-5 साल से जानते हैं.नवीन ने बताया कि रात एक बजे मोबिन के कमरे में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. इसी बीच, रात में ही उसे नांगलोई कब्रिस्तान में दफना दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Related posts

हिंसा की आग में झुलस रहा ईरान, प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता; अब तक 36 की मौत

Report Times

जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन

Report Times

क्या है ‘नमो वॉलिंटियर’ अभियान, जिसके बूते 200 विधानसभाओं में BJP खोलेगी मोर्चा

Report Times

Leave a Comment