REPORT TIMES
चिड़ावा। कर्नाटक के संत विंध्यानन्द सरस्वती शहर के विवेकानंद चौक पधारे। यहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और माला पहनाकर स्वामी विवेकानंद को नमन किया।
इस दौरान श्री विवेकानंद मित्र परिषद की ओर से परिषद के रोहिताश्व महला, महेश शर्मा धन्ना, संदीप फतेहपुरिया, संजय दाधीच, संजय स्वामी, मुकेश जलिंद्रा, विहिप जिलाध्यक्ष शंकरलाल वर्मा, जिला मंत्री सुनील सिद्दड़, आर एस एस नगर संघ चालक संदीप जोशी आदि ने स्वामी विंध्यानंद सरस्वती का माला पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर और स्वामी विवेकानंद का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया।
सरस्वती ने परिषद के कार्यों की जानकारी ली और कहा कि देश प्रेम की भावना जन जन तक फैलाने के साथ ही धार्मिक आयोजनों में परिषद के कार्य अनुकरणीय है।
भविष्य में सभी संतों के दल के साथ यहां दोबारा अवश्य आएंगे। इस दौरान श्याम सुख शर्मा, बुधराम वर्मा, सुभाष पंवार, सुरेश डालमिया, सुनील मंड्रेलिया, शिवकुमार, रमेश कोतवाल, वीरेंद्र शर्मा, जगत सिंह, सुभाष आदि मौजूद रहे।
Advertisement