REPORT TIMES
चिड़ावा। निकटवर्ती सेहिकलां निवासी वरिष्ठ आईएएस अंतरसिंह नेहरा को आज आई ट्रांसफर लिस्ट में जयपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अगुवाई में मिठाई बांटकर और पटाखे बजाकर खुशी जताई। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने कहा कि अंतर सिंह बेहद योग्य अधिकारी हैं।
उनकी सेवाओं का लाभ क्षेत्र को मिलेगा। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष महेश हिम्मतरामका, जीएसएस अध्यक्ष मुकेश सैनी, पार्षद निखिल चौधरी, मुकेश पूनिया, चरण सिंह, प्रभुदयाल सैनी, हार्डवेयर व इलेक्ट्रिक एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र धनखड़, रामनिवास सैनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य मौजूद रहे।
Advertisement