REPORT TIMES
चिडा़वा : भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक चिड़ावा के गणेश मंदिर चौक में संपन्न हुई
जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई मांठ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बताया
कि जन विरोधी एवं वादाखिलाफी की कांग्रेस सरकार हर तरह से विफल रही है साथ ही केन्द्र सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ के फायदे के बारे में बताया और आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता आने वाले चुनावो मे झुंझुनू कि सातों विधानसभाओं में कमल का फूल खिले इसके लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट गए हैं
बैठक में उपाध्यक्ष अनुज लांबा , राजू मराठा , हितेश पचार , जिला मंत्री हनुमान सांखला , निखिल शर्मा , विजेंद्र गोदारा , आनंद पचार , देवेंद्र शर्मा भाजपा युवा नेता पूनम लांबा विकास ढेवा भुनेश सैनी , अशोक नाटास , सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे