REPORT TIMES
बागर स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में अस्तित्व वूमेन वेलफेयर क्लब के द्वारा 5 वर्ष पूर्ण होने पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन मधु शर्मा व वार्ड पार्षद प्रेम भगेरिया थी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया
क्लब अध्यक्ष लता गुप्ता द्वारा 5 वर्ष में क्लब द्वारा किए गए कार्यों जैसे जगह-जगह वृक्षारोपण, गरीब कन्याओं का विवाह, निर्धन छात्र छात्राओं की सहायता, गरीब कन्याओं का सिंजारा व अन्य नारी उत्थान व सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों शालिनी गुप्ता, अनीता मोदी ,रिंकू गौड़, रेखा पांडे , कुसुम सूरजगढ़िया, डॉ कुसुम लता, सरिता सिंघल, सविता मंडेलिया ,आंचल भगेरिया, लक्ष्मी मंडेलिया, सुनीता सर्राफ, स्वाति गुप्ता, पुष्पा भारद्वाज, कमला बुडानिया ,नीना अग्रवाल ,सुशीला गाड़ोदिया ,अंजू शर्मा ,मंजू मान कावेरी शर्मा ,खुशबू ,सुमिता पचरंगीया ने सांस्कृतिक व मनोरंजनात्मक प्रस्तुतियां दी
कार्यक्रम में नए सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दी गई साथ में ही क्लब द्वारा अपना लोगो भी लांच किया गया अंत में क्लब अध्यक्ष द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।