REPORT TIMES
लोहिया स्कूल की पूर्व छात्रा मिताली जांगिड़ पुत्री कृष्ण कुमार जांगिड़ का विद्यालय में आज सम्मान समारोह पूर्वक किया गया। मिताली को गत दिनों नीट एग्जाम में अपने वर्ग में 557वीं रेंक मिली थी। जिसकी कॉउंसलिंग के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर में मिताली का प्रवेश होने पर विद्यालय ने छात्रा का सम्मान किया।
सम्मान समारोह में छात्रा और उसकी माता शुक्ला देवी का सम्मान विद्यालय निदेशक जगपाल सिंह यादव, प्रबंध निदेशक राम सिंह नेहरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, सचिव प्रदीप नेहरा, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझाड़िया, चेयरपर्सन ममता नेहरा, प्राध्यापक श्यामसुंदर शर्मा ने माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह और मिठाई खिलाकर किया।
छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता का आशीर्वाद और लोहिया स्कूल के शिक्षको की अथक मेहनत को दिया। उसने डॉक्टर बनकर मानव सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूर्णमल गजराज, गुलजार खान, कन्हैयालाल लाठ, प्रदीप सोनी, सुरेश यादव, प्रकाश स्वामी,सुरेश भालोठिया आदि उपस्थित थे।