REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड 38 निवासी निवासी केशव शर्मा व सीमा देवी ने शादी से पहले बेटी निशा को बेटे की तरह घोड़ी पर बैठकर धूमधाम से बिन्दौरी निकाली।
खास बात ये है कि बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बेटे जैसा अहसास कराने का फैसला मजदूरी कर घर चलाने वाले केशव शर्मा ने इसलिए लिया ताकि बेटियों को कभी ये ना लगे कि उनका पिता उनको किसी भी मायने में बेटों से कम मानता है। रविदास मंदिर के पास मकान से बिन्दौरी रवाना हुई।
जिसमें निशा की बहने, परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार भी इस दौरान गाजे बाजे से निकली बिन्दौरी में नाचकर खुशी मनाते नजर आए। बेटी निशा ने भी इस तरह शादी से पहले अदभुत सम्मान देने के लिए परिजनों का आभार जताया और कहा कि ऐसा सम्मान हर बेटी को मिलना चाहिए।
Advertisement