REPORT TIMES
चिड़ावा। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी की पुण्यतिथि मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने बताया कि इस मौके पर चेयरमैन ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को सुबह 09:15 बजे कॉलेज रोड पर जामा मस्जिद के पास शहर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा व जरूरतमंद परिवारों को संस्था की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिसमें काफी विशिष्ट जन और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्षद प्रतिनिधि शीशराम सैनी बिल्लू की अध्यक्षता में इसकी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं को आयोजन की जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान पार्षद निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, देवेंद्र सैनी, रणधीर मेहरा, रमाकांत, राकेश नायक, निरंजन लाल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज महमिया, मुकेश पूनिया, आशुतोष पारीक, सुशील सैनी, रामनिवास सैनी सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement