REPORT TIMES
चिड़ावा। अरडावतिया मोहल्ले निवासी लाडो रेखा कुमावत पुत्री दलीप कुमार की बिंदोरी निकाली। चिड़ावा के अरडावतिया मोहल्ले से कल्याण राय मंदिर तक चिड़ावा में घोड़ी पर बिठाकर धूमधाम से बिंदोरी निकाल कर समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया। दलीप कुमार के भाई बनवारी लाल ने बताया कि शिक्षित समाज में बेटा और बेटी एक समान है। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान समय में बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होना चाहिए।

विशेषकर झुंझुनूं जिले में जहां लाखों लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली है। वहां पर बेटी को घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकालना सबसे बड़ा कार्य है। इससे बेटा और बेटी समानता का अधिकार मिलता है। आज बेटियां समाज के हर एक क्षेत्र में बेटों के बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रही है तो इनका सम्मान होना भी जायज है। इस मौके पर मदन लाल, सांवरमल, कृष्ण, मुकेश, कपिल कुमार, ऋषिकेश कुमावत, संजय, आशीष, अभिषेक, संदीप, पंकज, अजय, प्रतीक, कुशाल, सुमित, विपुल आदि मौजूद रहे।
Advertisement