REPORT TIMES
चिड़ावा। स्टेशन रोड पर एसबीआई बैंक के सामने चिड़ावा श्री श्याम प्रिंटिंग प्रेस का भव्य शुभारंभ किया गया। पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में रामअवतार डांगी, जुगलाल डांगी, सरदारा राम डांगी, धर्मवीर डांगी डांगी, महेंद्र डांगी, मनोज, रामवतार डांगी, धन सिंह डांगी, विजय डांगी, प्रकाश लांबा, पंकज महरिया, संजय शास्त्री, अंकुश मेघवाल, सज्जन डांगी, वीर सिंह डांगी, सचिन गोदारा, ऋषि सिहाग आदि उपस्थित थेl
Advertisement