REPORT TIMES
चिड़ावा। प्रशासन और नगरपालिका की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन खेतड़ी रोड, सूरजगढ़ मोड़, आदर्श सेवा प्रतिष्ठान के पास जमा मिट्टी को हटाया गया। जेसीबी की मदद से ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर हटवाई गई। रास्तों को समतल किया जा रहा है।

इधर सूरजगढ़ मोड़ पर काफी दिनों से गंदगी से अटे पड़े नालों की भी नगरपालिका ने सुध ली। ई ओ ने नालों की हालत देखकर कर्मचारियों को तुरंत नालों की सफाई के निर्देश दिए। जिसके बाद जेसीबी की मदद से नालों की गंदगी को निकलवाकर ट्रेक्टर ट्रॉलियों और ऑटो टीपर में डलवाया गया। ई ओ खान ने इस दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य किसी को भी बेवजह परेशान नहीं है बल्कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना है

ताकि कोई भी यहां आए तो शहर की बड़ाई करे। एसडीएम संदीप चौधरी ने भी अभियान का जायजा लिया और नगरपालिका की प्रशंसा करते हुए पूरे शहर में इसी तरह अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, जेईएन नवीन सैनी, एसआई नरेंद्र सिंह, विनोद जमादार, रामनिवास सैनी, राजेंद्र कुमार सहित नगरपालिका कार्मिक मौजूद रहे।
Advertisement