Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

मिनी मैराथन में दिखा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह : एसपी कच्छावा ने दिखाई हरी झंडी

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में आज चिड़ावा महोत्सव के तहत मिनी मैराथन की शुरुआत हुई। डालमिया खेलकूद मैदान पर एसपी मृदुल कच्छावा ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, एसडीएम संदीप चौधरी, डीएसपी सुरेश शर्मा, सीआई इंद्रप्रकाश यादव, दिल्ली पुलिस में सीआई जितेंद्र, समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू, जीवनी इंटरनेशनल संस्थान निदेशक सांवरमल मील, भगवती मील, राजस्थान शिक्षण संस्थान निदेशक निकिता थालोर, बीडीओ रण सिंह, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा और पार्षद सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।
दौड़ में एसपी मृदुल, डीएसपी सुरेश शर्मा, एसडीएम संदीप चौधरी ने भी भागीदारी की और एंडिंग प्वाइंट तक दौड़ लगाई। वहीं मिनी मैराथन में बच्चों से लेकर बुर्जुगों तक में काफी जोश देखने को मिला। 72 वर्षीय मदन जांगिड़, झूथाराम, झंडी प्रसाद हिम्मतरामका ने भी दौड़ लगाई। डालमिया ग्राउंड से दौड़ शुरू हुई और कबूतरखाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड, विवेकानंद चौक, तिरंगा स्थल, मुख्य बाजार, कल्याणराय मंदिर के पास से होते हुए धाबाई जी का टेकड़ा, श्याम मंदिर, पुरानी बस्ती होकर परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग पर बावलिया बाबा समाधि स्थल के पीछे चिड़ावा महोत्सव स्थल पहुंचकर पूर्ण हुई। रास्तों में कबूतरखाना, विवेकानंद चौक, मुख्य बाजार, धाबाई जी का टेकड़ा, श्याम मंदिर, गायत्री मंदिर और बावालिया बाबा मंदिर के पास लोगों ने तालिया बजाकर धावकों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समापन एसपी कच्छावा ने भव्य आयोजन के लिए नगरपालिका को बधाई दी। इस मौके पर काफी संख्या में शहर के विशिष्टजन मौजूद रहे।

Related posts

शिवनगरी के शिवालय: 400 साल पुरानी इस बगीची में आकर मिलता आत्मीय सुकून

Report Times

महाकुंभ के बाबा का राज खुला IITian बाबा गांजे के साथ गिरफ्तार

Report Times

अब चिड़ावा से हो सकेगा हैदराबाद का सफर: रेलवे ने जारी की ट्रेन का टाइम टेबल, साप्ताहिक ट्रेन अब हिसार तक जाएगी

Report Times

Leave a Comment