Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु : बावलिया बाबा के नीले निशान से अटा चिड़ावा, झांकियों ने मोह लिया मन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। एनसीसी का ड्रम वादन, बैंड की स्वर लहरियां, हाथों में नीले निशान और बाबा के जयकारों में मध्य एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियों के बीच डीजे पर बज रहे भजनों पर जमकर थिरकते श्रद्धाल…ये दृश्य है चिड़ावा शहर में आज दोपहर बाद निकली भव्य निशान शोभायात्रा का। नगरपालिका चिड़ावा की ओर से आयोजित महोत्सव के तहत निशान शोभायात्रा डालमिया खेल ग्राउंड से पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा और पार्षदों ने रवाना की। शोभायात्रा में आगे ही आगे एनसीसी का ड्रम वादक दस्ता रहा।
उसके पीछे महाराणा प्रताप और झांसी की रानी की झांकी रही। इसमें महाराणा प्रताप विक्की हर्षवाल और झांसी की रानी श्रेष्ठा सोनी बनी। वहीं इनके पीछे ठेठ राजस्थानी अंदाज में ऊंट पर गौरक्षा दल के बाबू सिंह राजपुरोहित का अनूठा अंदाज लोगों को खूब लुभाया। वहीं राजस्थानी परिवेश में चूल्हा चाकी चलती और दही बिलौटती महिलाएं। धार्मिक परिवेश, महिलाओं के ताकत प्रदर्शित करती महिलाओं की झांकियों ने खूब प्रभावित किया। वहीं हिसार के रामू एंड पार्टी की ओर से अघोरी नृत्य और झांकियों ने खूब रोमांचित किया। कबूतरखाना, पुरानी तहसीलरोड, विवेकानंद चौक, मुख्य बाजार, श्याम मंदिर तक रास्तों में यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
विवेकानंद चौक में लक्ष्मणगढ़ शेखावाटी की प्रसिद्ध ढप और चंग मंडली ने बेहद शानदार प्रस्तुति दी। यात्रा बावलिया बाबा मंदिर के पीछे महोत्सव स्थल तक पहुंचकर पूर्ण हुई। यात्रा के दौरान समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू, इंद्र सूरजगढ़िया, नरेंद्र गिरधर, राहुल भीमराजका, प्रदीप सोनी, विकास पायल, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, सत्यपाल जांगिड़, निखिल चौधरी, सुशील सैनी, देवेंद्र सैनी, लोकेश कटारिया, राकेश नायक, रमाकांत, रणधीर, कवि हरीश हिंदुस्तानी, अजीत मुरादपुरियां, संदीप राव,जीएसएस अध्यक्ष मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे रहे।

Related posts

पैसों की कमी से परेशान हैं, तो आज किस्मत देगी साथ घर में होगा धन आगमन

Report Times

‘लोकप्रियता का संकेत तो बाद में मिलता है, लेकिन पूत के पांव तो पालने में ही दिख जाते हैं…’ सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Report Times

साथ गिल्ली-डंडा खेलने वाले दोस्त ने बताए CM भजनलाल शर्मा के अनसुने किस्से

Report Times

Leave a Comment