Report Times
Business

Small Business Ideas: किराये पर देकर इन मशीनों से कमा सकते है 30000 हजार महीना, ऐसे शुरू करे

Business

वर्तमान समय में प्रोडक्ट बेचने में बहुत कॉम्पिटिशन हो गया है। हर व्यक्ति कोई ऐसा बिज़नेस सर्च कर रहा है जिसमे बहुत कम कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़े। किराये पर सामान / मशीने देने से जुड़े बिज़नेस को कमाई का बहुत ही बढ़िया स्त्रोत माना जाता है। अगर आप घर बैठे पैसा कामना चाहते है तो आज हम आपके लिए यह बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो इसमें आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना होता है। आज के समय में कोई ऐसा बिज़नेस करते है जिसमे आपको नियमित रूप किराया मिलता रहे तो ऐसा बिज़नेस का तरीका स्मार्ट एवं लाभकारी तरीका हो सकता है।

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
वर्तमान समय में कंस्ट्रक्शन वर्क बहुत तेजी से हो रहे है। गांव और या शहर हर जगह मकान, वेयरहाउस, फैक्ट्री, रोड और ऐसी ही बहुत से वर्क चलते रहते है। ऐसे में अगर आप कंस्ट्रक्शन वर्क में काम आने वाली बैटरी से चलने वाली मशीने किराये पर देने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। ऐसी बहुत सी है जिन्हे आप खरीद कर किराये पर दे सकते है जैसे कार्डलेस फास्टेनिंग मशीन, Cordless Impact Wrench, Cordless Chain Saw मशीन, मिक्सर, कार्डलेस ग्राइंडर, Angle Type Cordless Tool आदि बहुत सी मशीन है जो किराये पर चलती है।
आप अपने क्षेत्र में उपयोग होने वाली कंस्ट्रक्शन मशीनो का पता करने के लिए सर्वे करे और ऐसी मशीन खरीद ले। छोटे छोटे कामो के लिए लोग इन मशीनो को खरीदते नहीं है वो किराये पर लेकर अपना काम चलते है। आप यह बिज़नेस 500000 रूपये से शुरू कर सकते है। जितना ज्यादा पैसा आप इसमें लगाएंगे उतना ज्यादा आप किराये से कमा सकते है। अगर आप 4-5 लाख रूपये इसमें लगते है तो महीने के 40 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है।
लोगो को इन मशीनो को किराये पर लेने से दो फायदे होते है। एक तो उनका काम बहुत जल्दी और ज्यादा होता है और दूसरा बहुत से इलाको में लाइट की प्रॉब्लम बहुत आती है ऐसे में बैटरी से चलने वाली मशीनो की डिमांड रहती है। आप कम पैसो में शुरू करके जैसे जैसे काम बड़े और पैसे आते जाये वैसे वैसे उपयोगी मशीने किराये पर देने के लिए खरीदते जाये और घर बैठे पैसे कमाए।
आप इन मशीनो के इंडिया मार्ट जैसे ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है या फिर किसी बड़ी सिटी से होलसेल मार्केट से भी खरीद सकते है।
Advertisement

Related posts

क्या अब सस्ती होने वाली हैं Jaguar Land Rover कारें? टाटा ने बनाया ‘मास्टर प्लान’

Report Times

ITC इन्फोटेक इंडिया Blazeclan Tech का करेगी अधिग्रहण, 485 करोड़ में हुई डील, जानें स्टॉक में क्या दिखा एक्शन

Report Times

Sai Swami Metals IPO: पैसा रखें तैयार, बाजार में आने वाला है धांसू आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, जीएमपी और डिटेल

Report Times

Leave a Comment