Report Times
GENERAL NEWS

उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, कानपुर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से एक दिन में 25 मौते

उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन सर्दी का क़हर बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश की औधोगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर में कल गुरुवार को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत हो गई। इन 25 लोगों में से 17 लोगों की मौत चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही हो गई। डॉक्टरों का इस मामले में कहना है की ठंड में ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ जाना और खून का थक्का जमना हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का कारण बन रहा है। शहर के कार्डियोलॉजी संस्थान के कंट्रोल रूम के अनुसार गुरुवार को इमरजेंसी व ओपीडी में कुल 723 हृदय रोगी आए। इन मरीजों में से 41 मरीजों की हालत गंभीर थी, उन्हें भर्ती किया गया। गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज करा रहे सात हृदय रोगियों की ठंड के कारण मौत हो गई। इसके अलावा 15 मरीजों को मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया।

Advertisement

कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्ण ने बताया कि इस मौसम में मरीजों को ठंड से बचाना चाहिए। लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक फैकल्टी सदस्य ने कहा, इस ठंड के मौसम में दिल के दौरे केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं हैं। हमारे पास ऐसे मामले हैं जब किशोरों को भी दिल का दौरा पड़ा है। गौरतलब है की कानपुर में शीत लहर का कहर लगातार जारी है। बीती रात मिनिमम टेंपरेचर 3.2 डिग्री रहा। जिले में पारा लगातार गिरता जा रहा है। इसकी वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीँ राज्य में ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अरिजीत सिंह को भारी पड़ा ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाना! कोलकाता में कैंसल हुआ कॉन्सर्ट

Report Times

रांची पहुंचे भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, इस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

Report Times

Share Market: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 74450 के पार, निफ्टी भी उछला

Report Times

Leave a Comment