Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशलस्वागत

परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का चिड़ावा में भव्य स्वागत : सर्व समाज की ओर से किया गया जगह जगह स्वागत

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर में दोपहर बाद पहुंची भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का सर्व समाज की ओर से स्वागत किया गया। झुंझुनूं रोड पर चुंगी चौराहा सर्किल के पास यात्रा की अगवानी की गई। यहां से मोटरसाइकिल रैली के साथ यात्रा अरडावतिया कॉलोनी, सेखसरिया मार्केट, मुख्य बाजार, कल्याण राय मंदिर से गौशाला रोड होते हुए भगवान परशुराम मार्ग स्थित परशुराम भवन पहुंची।  यहां पर पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष केएम मोदी, महेंद्र मोदी, अशोक शर्मा आदि ने यात्रा का स्वागत किया। परशुराम भवन में हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यात्रा के साथ आए संत रामनारायण महाराज, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. पूनम शर्मा, सुनीता शर्मा, माधव शर्मा और प्रमोद पारीक का अभिनंदन किया गया। अतिथियों का ब्रह्म चैतन्य संस्थान अध्यक्ष राजन सहल के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया। अतिथियों ने यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को पंचम तीर्थ के रूप में विकसित हो रहे परशुराम धाम पर जीवन में एक बार अवश्य आने का निमंत्रण दिया।
इस दौरान राजेंद्र महाराज, गोपीराम पारीक, राजेंद्र नातवाल , रामगोपाल मिश्र, दीपक कौशिक, रविकांत शर्मा, विक्की हर्षवाल,  पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, सुरेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, महेश शर्मा धन्ना, कमलकांत पुजारी,  केएम मोदी, अनुज भगेरिया, महेंद्र मोदी, रामचंद्र शर्मा, अभिषेक सोनू, शुभम शर्मा, नटवर कोतवाल, अशोक शर्मा, रोहित केडिया, राधेश्याम सुखाडिया सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के लोग मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान : 3.57 लाख परिवारों को होगा 10 किलो गेहूं और दो किलो चने का निशुल्क वितरण

Report Times

ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है, पाकिस्तानियों से पूछें…. लखनऊ में बोले सीएम योगी

Report Times

गैंगस्टर्स के खिलाफ राजस्थान पुलिस बड़ी कार्यवाई की तैयारी में, रडार पर रोहित गोदारा सहित 1177 आदतन अपराधी

Report Times

Leave a Comment