Report Times
CRIME

केस दर्ज होते ही रामपुर से भाजपा सांसद को फिर मिली धमकी

रामपुर

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के सांसद को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा सांसद को उनके व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है जिसमे लिखा है कि अगर केस वापस नही लिया, तो जान से मार देंगे।

पांच जनवरी से पहले भी उन्हें ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद घनश्याम सिंह लोधी को सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद शुक्रवार की रात थाना सिविल लाइंस रामपुर में इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। गौरतलब है की पांच जनवरी को रामपुर लोकसभा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर ए खालसा के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिस पर सांसद ने मुकदमा दर्ज करा दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद छह जनवरी की रात 10:50 बजे एक बार फिर से सांसद के मोबाइल पर धमकी मिली है। सांसद को भेजे गए मेसेज में लिखा है कि- केस वापस ले लो, वरना तुझे मार देंगे। बहुत जल्दी आपको निशाना बनाएंगे, अगर आपने केस वापस नहीं लिया तो।

Related posts

वनरक्षक भर्ती घोटाला 8 लाख में बिके सवाल इंदौर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Report Times

थप्पड़ कांड फिर गरमाया, प्रहलाद गुंजल ने 25 फरवरी को लेकर दी चेतावनी

Report Times

हमला तोड़फोड़ के मामले में दो नाबालिगों को अस्पताल में झाडू पोंछा लगाने की दी सजा

Report Times

Leave a Comment