REPORT TIMES
चिड़ावा। सारी ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने नोटिस जारी कर दिया है। चिड़ावा विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी ने बताया कि सारी ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ सात पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मिलकर पत्र सौंपा था। इस पर अब नोटिस जारी किये गए है। अब नोटिस जारी होने के बाद 25 जनवरी को ग्राम पंचायत सारी में बहस एवं वोटिंग होगी। बता दे कि सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिये 8 पंचों की जरूरत है। जबकि सरपंच को सरपंच पद पर रहने के लिये दो पंचों की जरूरत है।
नौ पंचों में से सात हुए खिलाफ
जिला परिषद सीईओ अविश्वास प्रस्ताव में लिखा है कि सरपंच उम्मेद सिंह निरंतर वार्ड पंचों की उपेक्षा और अनदेखी कर मनमाने ढंग से ग्राम पंचायत के बजट का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिला परिषद सीईओ को भेजी गई अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी पर वार्ड पंच भतेरी देवी, झंडी प्रसाद, उर्मिला, पिंकी, ज्योति, प्रियंका और सुग्रीव के हस्ताक्षर हैं। सारी सरपंच उम्मेद सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी सातों पंच गायब हैं। सभी को किसी अन्य जगह रखकर बाड़ा बंदी की गई है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या सरपंच अपना पद बचा पाते हैं या नहीं ।
बीडीओ का कहना है
जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने नोटिस जारी किया है। 25 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और वोटिंग होगी।
– रण सिंह, बीडीओ, पंचायत समिति चिड़ावा
Advertisement