Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंविरोध प्रदर्शनस्पेशल

पानी को लेकर प्रदर्शन, दो वार्ड के लोग परेशान, समस्या समाधान को पहुंचे कर्मचारी, लेकिन समस्या बरकरार

REPORT TIMES 
चिड़ावा। सर्दी में भी पेयजल समस्या लोगों को परेशान किए हुए है। शहर के दो वार्डों के वाशिंदे पेयजल समस्या से परेशान होकर आज जलदाय कार्यालय पहुंचे। वार्ड 37 और 22 के वाशिंदे ऋतु शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे और वार्डवासियों ने बताया कि काफी बार जलदाय विभाग के अधिकारियों और दो बार उपखंड अधिकारी कार्यालय में भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा हैं। इसके बाद जेईएन आदित्य ने कर्मचारियों को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। जिस पर कर्मचारी मौके पर गए। जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने वार्ड में पहुंचकर अस्थायी तौर पर समस्या का समाधान किया।
कर्मचारियों हल्के विरोध के बीच वार्ड में लगे वॉल्व को खुलवाया। हालांकि ट्यूबवैल के पाइप नहीं बढ़ाए जाने से समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ। वहीं वार्ड में बीच से पाइप लाइन भी नहीं खोली गई। जानकारी के अनुसार दोनों वार्डों में करीब एक महिने से पानी की समस्या आ रही है। वार्डवासियों ने बताया कि ट्यूबवैल की मोटर आए दिन खराब होती रहती है। जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने ट्यूबवैल में पाइप बढ़ाने, मोहल्ले के बीच से लाइन को खुलवाने की मांग की।  इस दौरान वार्डवासी ऋतु शर्मा, पिंकी सहल, शकुंतला सहल, दीप्ति सहल, प्रमिला जांगिड़, संतरा देवी,सुमन, पवन बारी, दीपक भाटी, महेंद्र जोशी, चंद्रा देवी, मीनाक्षी बारी, अरुणा बारी, राजकुमार टेलर, सौरभ टेलर, रजत भाटी सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज, बड़ा खुलासा

Report Times

भभूत नहीं देने पर राम जानकी मठ के पुजारी को मारी गोली, तांत्रिक का भी करते थे काम

Report Times

कांग्रेस नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर एलान किया को !

Report Times

Leave a Comment