REPORT TIMES
राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई में एक खौफनाक हादसा सामने आया है जहां बुधवार सुबह एक निजी स्कूल बस डंपर की चपेट में आ गई. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों से भरी स्कूल बस स्कूल जाने के दौरान डंपर से भिड़ गई जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 2 दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं. जानकारी मिली है बस सन शाइन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की है जो 24 बच्चों को स्कूल ले जाते समय एक डंपर से टकरा गई. वहीं हादसे के बाद बच्चों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया जहां बच्चों की चीख पुकार मच गई. वहीं बस के चालक को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि गंभीर रूप से घायल बच्चों को अब जिला अस्पताल भर्ती करने की तैयारी चल रही है. हालांकि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि बस के पुल पर चलने के दौरान डंपर अचानक से सामने आ गया जिसके चलते ही हादसा हुआ.
चालक की लापरवाही से हादसा !
वहीं हादसे के शुरूआती कारणों में अभी तक चालक की लापरवाही बताई जा रही है. हालांकि स्कूल प्रशासन की ओर से अभी कुछ बयान सामने नहीं आया है. मालूम हो कि राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है जहां 22 से अधिक जिलों में शीतलहर चल रही है. वहीं कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते लोगों का आम जनजीवन काफी बाधित हो रहा है. वहीं सड़कों पर वाहनों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
18 जनवरी तक बढ़ाई थी छूट
गौरतलब है कि राजस्थान में सर्दी के चलते स्कूलों की छुट्टी 18 जनवरी तक के लिए बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे जहां अब स्कूल 19 जनवरी को खुलेंगे. इससे पहले स्कूल 16 जनवरी को खोलने के आदेश जारी हुए थे. निदेशक गौरव अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी जिला कलेक्टरों से कहा था कि जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शीतलहर के हालातों को देखते हुए आवश्यक फैसला लिया जाए. मालूम हो कि कक्षा एक से 8 तक के स्कूली बच्चों के लिए ही छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी हुए थे. निदेशालय ने स्पष्ट किया था कि यह नियम कक्षा एक से 8 तक ही लागू होगा और 10वीं और 12वीं कक्षाओं पर लागू नहीं होगा.